अंग्रेजी के प्रोफेसर वकार की हिस्ट्री रही है गड़बड़

गया : प्राचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा ने प्रभात खबर को बताया कि प्रोफेसर वकार की करतूत के बाद अब उनके द्वारा की गयी पिछली कई घटनाओं का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर का इतिहास ही गड़बड़ रहा है. ऐसे प्रोफेसर को तो अपने कॉलेज में कभी प्रवेश भी नहीं करने दूंगा. प्रोफेसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 4:52 AM
गया : प्राचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा ने प्रभात खबर को बताया कि प्रोफेसर वकार की करतूत के बाद अब उनके द्वारा की गयी पिछली कई घटनाओं का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर का इतिहास ही गड़बड़ रहा है. ऐसे प्रोफेसर को तो अपने कॉलेज में कभी प्रवेश भी नहीं करने दूंगा.
प्रोफेसर वकार की पत्नी ने रिसीव किया है नोटिस : प्राचार्य : प्राचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा ने प्रभात खबर को बताया कि गुरुवार की घटना के बाद प्रो वकार फरार हैं. 24 घंटे में जवाब के लिए उनके घर नोटिस भेजा गया. नोटिस उनकी पत्नी ने रिसीव किया है. अब तक उनका जवाब नहीं मिला है. प्राचार्य ने बताया कि उक्त घटना को लेकर एमयू के रजिस्ट्रार ने भी उन्हें शुक्रवार को बुलाया था. रजिस्ट्रार से मुलाकात कर उन्हें घटना से संबंधित हर बातों की जानकारी दे दी गयी.
उनके द्वारा की गयी कार्रवाई से रजिस्ट्रार संतुष्ट हैं. प्राचार्य ने बताया कि प्रोफेसर की करतूत को लेकर प्रॉक्टर डॉ आरकेपी यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गुरुवार को बनायी गयी थी. इस कमेटी ने प्रोफेसर के विरुद्ध उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है और उस रिपोर्ट को एमयू के रजिस्ट्रार के पास भेज दिया गया है. रजिस्ट्रार ने भी इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की बात कही है.
समस्तीपुर में भी कर चुके हैं कारनामा : गया कॉलेज में अंग्रेजी विभाग से जुड़े रहनेवाले एक अधिकारी ने बताया कि गया कॉलेज में आने से पहले प्रोफेसर वकार समस्तीपुर में किसी कॉलेज में पोस्टेड थे. उस कॉलेज में भी किसी युवती के साथ गलत हरकत करने के बाद वहां से हटाये गये थे. काफी दिनों तक वह किसी कॉलेज में पोस्टिंग को लेकर इधर-उधर भटकते रहे. काफी प्रयास के बाद पटना से पैरवी कर उन्होेंने अपनी पोस्टिंग गया कॉलेज में करा ली थी.
पुलिस का दावा : देर रात प्रोफेसर के घर हुई थी छापेमारी
प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी आवास पहुंचे गया कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी से मुलाकात की. एसएसपी ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि हर हाल में आरोपित प्रोफेसर की गिरफ्तारी होगी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर रामपुर थाने की पुलिस गुरुवार की देर रात शहर के नगमतिया कॉलोनी में रोड नंबर चार में रहनेवाले प्रोफेसर के आवास पर छापेमारी की थी.
लेकिन, प्रोफेसर घर से फरार मिला. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में प्रोफेसर को पुलिस गिरफ्तार करेगी और ठोस कार्रवाई करेगी. इधर, रामपुर थाने की पुलिस ने बताया है कि पीड़ित छात्रा के बयान पर प्रोफेसर वकार अहमद के विरुद्ध धारा 354 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version