देश में नफरत फैलाने का हो रहा है काम

बोधगया : विधानसभा में विपक्ष के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. देश में शांति की जरूरत है. अमन चैन की जरूरत है. शांति रहेगी, तो ही देश में विकास हो पायेगा. देश की संस्कृति अलग-अलग भाषा, धर्म, पहनावा व अन्य विविधताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 5:10 AM
बोधगया : विधानसभा में विपक्ष के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. देश में शांति की जरूरत है. अमन चैन की जरूरत है. शांति रहेगी, तो ही देश में विकास हो पायेगा. देश की संस्कृति अलग-अलग भाषा, धर्म, पहनावा व अन्य विविधताओं से पहचानी जाती है. इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है.
शनिवार को तेजस्वी यादव ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा कि आगामी 2019 के चुनाव में अगर फिर से वर्तमान लोग सत्ता में आते हैं, तो शायद यह देश का आखिरी चुनाव होगा. इसके बाद संभव है कि चुनाव ही नहीं हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में नागपुरिया कानून लागू किया जा रहा है. इस कारण हमें संविधान की रक्षा करने की जरूरत है. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है व अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने मुजफ्फरपुर की घटना का जिक्र किया व कहा कि पिछले दिनों गया में भी महिलाओं पर अत्याचार की घटना घट चुकी है. इस कारण सरकार को अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बोधगया से भगवान बुद्ध ने विश्व को शांति का संदेश दिया. इस कारण उन्होंने भी सामाजिक चेतना को ध्यान में रखते हुए यहां की धरती से पटना के लिए साइकिल रैली निकालने का निर्णय किया है. तेजस्वी यादव ने बोधगया में सुरक्षा बढ़ाने की वकालत तो की, पर कहा कि स्थानीय लोगों, व्यवसायियों व पर्यटकों-श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना भी जरूरी है.
इससे पहले उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व बोधिवृक्ष को नमन किया. इस मौके पर बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत व राजद के अन्य नेता साथ थे. तेजस्वी यादव नोड वन से ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर पहुंचे व बारिश के बीच पूजा-अर्चना के बाद ई-रिक्शा से ही वापस नोड वन तक लौटे.

Next Article

Exit mobile version