एक अगस्त को वामपंथी निकालेंगे मशाल जुलूस

गया. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आगामी दो अगस्त को प्रदेश की सभी छह वामपंथी पार्टियों ने बिहार बंद की घोषणा की है. इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट गये हैं. इसी क्रम में रविवार को पुरानी जेलखाना रोड स्थित भाकपा माले(लिबरेशन) कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 5:23 AM
गया. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आगामी दो अगस्त को प्रदेश की सभी छह वामपंथी पार्टियों ने बिहार बंद की घोषणा की है. इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट गये हैं. इसी क्रम में रविवार को पुरानी जेलखाना रोड स्थित भाकपा माले(लिबरेशन) कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला सरकार की घोर लापरवाही को उजागर करता है. इस मामले में जितने भी नाम सामने आये हैं, उसमें कुछ को छोड़ सभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
लेकिन सरकार उन्हें पकड़ने में बहुत जल्दबाजी नहीं दिखा रही है. भाकपा माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि गया के सोनडीहा में भी मां व बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. इसके अलावा आये दिन प्रदेश में लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इससे आम जनता परेशान हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में हत्या, लूटपाट की घटनाओं से भी लोग परेशान हैं. सरकार दलित व कमजोर तबके के लोगों को बसाने के बजाये उन्हें जबरन हटाने का काम कर रही है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने व दलितों के साथ होने वाली घटनाओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. इसी के खिलाफ प्रदेश की सभी छह वामपंथी पार्टियां दो अगस्त को बिहार बंद करेंगी. इसके लिए 31 जुलाई को जगह-जगह माइक से प्रचार किया जायेगा व एक अगस्त की शाम आंबेडकर पार्क से टावर चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इस मौके पर जिला मंत्री राम खेलावन दास, सीताराम शर्मा, ऐपवा की जिला सचिव रीता वर्णवाल, रामानुग्रह प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version