बोधगया आनेवाले पर्यटकों के लिए गया-कोलंबो विमान सेवा पर संशय

बोधगया : बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरुआत का आभास कराने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान इस वर्ष गया एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए उड़ान नहीं भरेगा. अब कोलंबो से गया एयरपोर्ट की जगह श्रीलंकन एयरलाइंस के विमान सीधे वाराणसी एयरपोर्ट से आवाजाही करेंगे. हालांकि, पहले से भी कोलंबो से वाराणसी के लिए एक विमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 4:36 AM
बोधगया : बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरुआत का आभास कराने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान इस वर्ष गया एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए उड़ान नहीं भरेगा. अब कोलंबो से गया एयरपोर्ट की जगह श्रीलंकन एयरलाइंस के विमान सीधे वाराणसी एयरपोर्ट से आवाजाही करेंगे. हालांकि, पहले से भी कोलंबो से वाराणसी के लिए एक विमान सेवा थी, पर इस वर्ष गया एयरपोर्ट से कोलंबो तक का उड़ान भरने वाला विमान भी वाराणसी से ही कोलंबो के लिए उड़ान भरेगा.
गया में स्थित श्रीलंकन एयरलाइंस के प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक गया से कोलंबो के लिए विमान सेवा शुरू करने से संबंधित किसी तरह का निर्देश प्राप्त एयरलाइंस द्वारा नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि ऐसी पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष कोलंबो से गया की जगह वाराणसी से ही विमान सेवा बहाल की जायेगी.
15 अगस्त के बाद से शुरू हो जाती हैं उड़ानें : पिछले कई वर्षों से यह देखा जा रहा है कि बोधगया के पर्यटन सीजन का आगाज श्रीलंकन श्रद्धालुओं के आगमन के साथ हो जाता है. इसके साथ ही श्रीलंकन एयरलाइंस (पहले मिहिन लंका) के विमानों की भी आवाजाही 15 अगस्त के बाद से शुरू हो जाती है. हर शनिवार व रविवार को कोलंबो से गया के लिए विमान सेवा उपलब्ध रहती थी. इसके कारण श्रीलंकन श्रद्धालुओं की संख्या भी पहले बोधगया में ज्यादा दिखती थी.
लेकिन, इस वर्ष कोलंबो से गया एयरपोर्ट की जगह वाराणसी एयरपोर्ट पर कोलंबो से आनेवाले विमानों की लैंडिंग होने से उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका से आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी हो सकती है. साथ ही साथ, बौद्ध श्रद्धालुओं की परेशानी भी बढ़ सकती है. उन्हें वाराणसी से सड़क या फिर ट्रेन के माध्यम से बोधगया तक पहुंचना होगा. इस कारण स्थानीय गाड़ी मालिकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version