15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के गोविंदपुर मुहल्ले में मेडिकल की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

गया : शहर के गोविंदपुर मुहल्ले के रहनेवाले राम स्वरूप यादव की 20 वर्षीय बेटी संगीता कुमारी उर्फ पोनू की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. मृतका पारा मेडिकल की छात्रा थी.हालांकि मृतका के पिता का आरोप है कि मुहल्ले की ही एक महिला समेत तीन लोगों ने देर रात उनके घर में घुस […]

गया : शहर के गोविंदपुर मुहल्ले के रहनेवाले राम स्वरूप यादव की 20 वर्षीय बेटी संगीता कुमारी उर्फ पोनू की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. मृतका पारा मेडिकल की छात्रा थी.हालांकि मृतका के पिता का आरोप है कि मुहल्ले की ही एक महिला समेत तीन लोगों ने देर रात उनके घर में घुस कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली व बेटी की हत्या कर दी है. घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है.
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों के आरोप व अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस इस मौत को संदेहास्पद मान कर जांच में जुट गयी है. मृतका के पिता राम स्वरूप यादव ने मुहल्ले के ही दिलीप यादव, रेखा देवी व बीडीओ यादव पर घर से लाखों रुपये के सामान लूटने व संगीता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि रविवार की रात संगीता एक कमरे में व दूसरे कमरे में उसकी मां के साथ दूसरी बहन सोयी थी. आधी रात को खट-खट की आवाज पर संगीता की मां की नींद खुल गयी. संगीता की बहन व मां ने दूसरे कमरे में जाकर देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खसक गयी. संगीता की हत्या कर दी गयी थी और घर में रखी नकदी समेत लाखों के सामान अपराधी अपने साथ लेकर चले गये थे.
पुलिस हर पहलुओं पर कर रही जांच
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह थाने को सूचना दी गयी कि गोविंदपुर गांव में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के पहुंचने पर बहुत देर तक लोग इस मौत को आत्महत्या बताते रहे. बाद में परिजनों ने हत्या व लूट की कहानी बतायी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के एक छत से दूसरे छत पर फांद कर पहुंचने की बात कही जा रही है, जो किसी महिला के लिए संभव नहीं लगता है. \
पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से छानबीन कर रही है. इधर, ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि गोविंदपुर के रहनेवाले राम स्वरूप यादव की छह बेटियां हैं. बगल वाले से जमीन का पुराना विवाद भी चल रहा है. इधर, पुलिस कुछ और बात ही मान कर भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें