जंक्शन पर ट्रेन रोक कर जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गया : गया रेलवे जंक्शन पर जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े सात बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को रोक कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने लगभग 20 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि छात्रों का शोषण किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 6:50 AM
गया : गया रेलवे जंक्शन पर जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े सात बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को रोक कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने लगभग 20 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि छात्रों का शोषण किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
विरोध सिर्फ इस बात को लेकर था कि जो परीक्षाएं ऑनलाईन ली जा रही हैं, वे छात्र हित में नहीं हैं और छात्र-छात्राओं को दूर-दूर तक जाकर परीक्षा लेने का जो प्रोग्राम फिक्स किया गया है, वह सरासर गलत है. छात्र-छात्राएं 12 सौ से 15 सौ किलोमीटर का सफर तय कर कैसे परीक्षा देने जायेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में इस फैसले को बदलना होगा और छात्र-छात्राओं को नजदीक में सेंटर देना होगा.
इस मौके पर प्रदेश महासचिव उमैर खां, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव, संतोष लाल यादव, सुनील सिंह, देवनंदन यादव, भोला यादव, पप्पू यादव सहित कई लोग मौजूद थे. इधर इस मामले में तीन नामजद सहित 40 लागों पर जीआरपी में एफआइआर दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version