आशा को नहीं मिल रहे प्रोत्साहन के रुपये

आरटीआई कार्यकर्ता ने दायर किया परिवाद गया : कोंच व टिकारी में बतौर आशा काम कर रही महिलाओं को लंबे समय से प्रोत्साहन के पैसे नहीं मिले हैं. इस संबंध में आरटीआइ कार्यकर्ता महेश शर्मा द्वारा लोक शिकायत निवारण केंद्र में दायर परिवाद पर शनिवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बात सामने अायी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:27 AM

आरटीआई कार्यकर्ता ने दायर किया परिवाद

गया : कोंच व टिकारी में बतौर आशा काम कर रही महिलाओं को लंबे समय से प्रोत्साहन के पैसे नहीं मिले हैं. इस संबंध में आरटीआइ कार्यकर्ता महेश शर्मा द्वारा लोक शिकायत निवारण केंद्र में दायर परिवाद पर शनिवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बात सामने अायी कि इस मामले में पहले आयुक्त व डीएम के स्तर पर भी आदेश किया गया था,लेकिन अभी तक उस पर काम नहीं हुआ. इसमें सिविल सर्जन के उदासीन रवैये की बात भी स्पष्ट होती है. कोंच और टिकारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड कर्मचारियों के स्तर पर भी लापरवाही सामने आ रही है. सुनवाई के बाद तय हुआ कि 31 अगस्त को अगली सुनवाई से पहले भुगतान कर दिया जाये और उससे संबंधित रिपोर्ट भी सौंपी जाये.

Next Article

Exit mobile version