अधिकारियों की चुप्पी बहुत कुछ बताती है : युवा शक्ति

गया : मेडिकल काॅलेज लेक्चर थिएटर के निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद युवा शक्ति ने भी सवाल खड़े कर दिये हैं. युवा शक्ति के अध्यक्ष ओम यादव ने कहा कि लेक्चर थिएटर का निर्माण अंतिम चरण में है, तो फिर पानी का रिसाव कैसे हो रहा है. इसका मतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:30 AM

गया : मेडिकल काॅलेज लेक्चर थिएटर के निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद युवा शक्ति ने भी सवाल खड़े कर दिये हैं. युवा शक्ति के अध्यक्ष ओम यादव ने कहा कि लेक्चर थिएटर का निर्माण अंतिम चरण में है, तो फिर पानी का रिसाव कैसे हो रहा है. इसका मतलब है कि निर्माण में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि वह अपने संगठन के सदस्यों के साथ शनिवार को बिल्डिंग को देखने गये थे. लेकिन, ठेकेदार के लोगों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. हॉल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया है.

अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने से इस मसले पर मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन लोगों ने चुप्पी साध ली. बिल्डिंग के निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद वहां ताला लगाने से ही सारी चीजें स्पष्ट हो गयी हैं. अधिकारियों की चुप्पी भी बहुत कुछ बता रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को सांसद पप्पू यादव को भी इस गड़बड़ी की जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version