फेसबुक फ्रेंड बनी लंदन की महिला ने ठगे 1.25 लाख
मानपुर (गया) : लखीबाग में रहनेवाले दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के पद पर कार्यरत धनंजय सिंह से लंदन की रहनेवाली एक महिला ने 1.25 लाख रुपये ठग लिये. दरअसल लंदन की महिला ने धनंजय से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद उसने भारत भ्रमण पर बोधगया आने की बातें की. दोनों एक-दूसरे को […]
मानपुर (गया) : लखीबाग में रहनेवाले दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के पद पर कार्यरत धनंजय सिंह से लंदन की रहनेवाली एक महिला ने 1.25 लाख रुपये ठग लिये. दरअसल लंदन की महिला ने धनंजय से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद उसने भारत भ्रमण पर बोधगया आने की बातें की. दोनों एक-दूसरे को फेसबुक के माध्यम से अच्छी तरह से जानने लगे थे और एक-दूसरे पर भरोसा भी जताने लगे. इसी का फायदा उठा कर महिला ने एमआर से रुपये ठग लिये. पीड़ित ने ठगी की लिखित सूचना मुफस्सिल थाने को दी है. जानकारी के
फेसबुक फ्रेंड बनी लंदन…
अनुसार, मूल रूप से नवादा जिले के वारसलीगंज थाने के मंजौल गांव केेेे रहनेवाले धनंजय वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग में किराये के मकान में रह कर वोखारी नामक दवा कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव केे पद पर कार्यरत हैं. इनके मोबाइल पर फेसबुक के माध्यम से लंदन की रहनेवाली एनावेन डेवीड नामक महिला ने दोस्ती बनायी. एमअार उसके साथ पिछले सात-आठ दिनों से चैटिंग करते रहेे थे. इसी बीच महिला ने भारत अाकर बोधगया भ्रमण की इच्छा जतायीे व एमआर काे गुड फेथ में लेकर एक लाख 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. आरोपित महिला ने दिल्ली हवाई यात्रा कर आने का टिकट भी पीड़ित को दिखाया था. इस संबंध में एसआई राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित एमआर से साइबर अपराधी ने पैसा ठगा है. आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस बारे में खुलासा कर दिया जायेगा.
मुफस्सिल थाने के लखीबाग में रह रहे एमआर को दिया झांसा
पीड़ित मूल रूप से नवादा के वारसलीगंज का है रहनेवाला
कुछ दिनों से फेसबुक पर एक-दूसरे से कर रहे थे चैटिंग
बोधगया भ्रमण पर आने के नाम पर बढ़ायी दोस्ती