बोधगया में निकाला गया प्रतिरोध मार्च
बोधगया : मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बिहार की बेटियों के साथ हुए हैवानियत के विरोध में बहुजन संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय ने बोधगया में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च जापानी मंदिर से महाबोधी मंदिर तक निकाला गया. बहुजन संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय संयोजक संजय कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बालिकाओं के साथ […]
बोधगया : मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बिहार की बेटियों के साथ हुए हैवानियत के विरोध में बहुजन संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय ने बोधगया में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च जापानी मंदिर से महाबोधी मंदिर तक निकाला गया. बहुजन संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय संयोजक संजय कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बालिकाओं के साथ हुए बलात्कार की घटना समाज को शर्मशार कर देने वाली हैं.उन्होंने मांग कि पीड़ित बच्चियों के बेहतर पुनर्वास के लिए सरकार समुचित प्रबंध करे ताकि वो समाज के मुख्य धारा से जुड़ कर सामान्य जीवन जी सकें.
संस्थाओं का राष्ट्रीय समन्वय बिहार के 250 से अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं का समन्वय है, जिसका मगध प्रमंडल की बैठक बोधगया में आयोजित की गयी थी. जिसमें प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों पर बढ़ते अपराध पर परिचर्चा की गयी. 35 से अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रमुख इस बैठक में शामिल हुए एवं सभी ने सर्वसम्मति से मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बिहार की बेटियों के साथ हुई दरिंदगी पर संवेदना व्यक्त करते हुए मांग कि कानून के अनुसार जो भी सजा का प्रावधान हो उसका दो गुनी सजा आरोपी ब्रजेश ठाकुर को दी जाये.
इस अवसर पर समग्र सेवा केंद्र गया के सचिव छेदी प्रसाद, जीवन दीप बोधगया के सचिव कैलाश प्रसाद, अविद्या विमुक्ति संस्थान के संचालक संजय कुमार, दलित संगम समिति नवादा के सचिव विष्णुदेव पासवान, मुस्कान जहानाबाद के सचिव संतोष कुमार, राष्ट्र सेवा केंद्र अरवल के सचिव बालेदव प्रसाद वर्मा सहित 35 स्वयं सेवी संस्था के प्रमुख सम्मिलित थे.