15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा से बैटरी चोरी करने वाला तीन चोर के साथ दो दुकानदार गिरफ्तार

मानपुर : पिछले एक अगस्त की रात रसलपुर गांव के समीप खड़ी तीन हाइवा का बैटरी चोरों ने रात में चोरी कर ली थी. इसकी सूचना पुलिस को ट्रक मालिक ने दी थी. हाइवा से बैटरी चोरी व रसलपुर गांव के समीप से 28 जूूलाई की रात हार्डवेयर दुकान की दीवार काट कर 90 हजार […]

मानपुर : पिछले एक अगस्त की रात रसलपुर गांव के समीप खड़ी तीन हाइवा का बैटरी चोरों ने रात में चोरी कर ली थी. इसकी सूचना पुलिस को ट्रक मालिक ने दी थी. हाइवा से बैटरी चोरी व रसलपुर गांव के समीप से 28 जूूलाई की रात हार्डवेयर दुकान की दीवार काट कर 90 हजार रुपये नकद चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से ली थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बैटरी चोरी करनेवाला चोर को वजीरगंज थाना क्षेत्र के कांधा बिच्छा गांव से रविवार की दोपहर गिरफ्तार किया.
चोर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगीला देवी स्थान के समीप का रहनेवाला विट्टु कुमार के रूप में की गयी. विट्टु चोरी की बैटरी को अपने ऑटो पर लाद कर गया शहर के दुखहरणी मंदिर के पास एक दुकान में बेचता था. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैटरी चोरी के आरोप में अबगीला देवी स्थान के विट्टु कुमार, रसलपुर के अमित कुमार, रोहित कुमार के अलावा बैटरी खरीद करनेवाला दो दुकानदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दुकानदार ने अब तक खरीदी 15 बैटरी : पूछताछ में पुलिस को दुकानदार ने बताया कि ऑटो चालक विट्टू ने अब तक लगभग 15 बैटरी बेची है. चोरी की बैटरी को दुकानदार दूसरे ग्राहक के पास एक से डेढ़ हजार रुपये में बेच देता था. दुकानदार ने बताया कि सभी खरीदी की गयी बैटरी को दूसरे जगहों पर बेच दिया गया है.
सीसीटीवी कैमरे के कारण पकड़ाया चोर
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की, जांच के दौरान कुछ संदिग्ध युवकों की पहचान की गयी. इसके बाद तलाशी व छापेमारी की गयी. पुलिस ने बताया कि रसलपुर के समीप भी पिछले 28 जुलाई की रात बदमाशों ने जय माता दी नामक हार्डवेयर दुकान की दीवार काट कर दुकान के अंदर रखे 90 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गये थे.
हार्डवेयर दुकानदार भी चोरी की घटना के बाद दुकान के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा दी है. ठीक एक अगस्त की रात दुकान के समीप खड़ी तीन हाइवा से छह बैटरी चोरी हो गयी. लेकिन, सभी चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसी के आधार पर जांच शुरू की गयी. जांच के बाद चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने बताया कि विट्टू पहले भी बैटरी चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस के अनुसार, विट्टु काफी शातिर चोर है. पुलिस चोरी की घटना की जांच करने में करने में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें