80 प्रतिशत रोपनी बरसात से बर्बाद होने की आशंका
वजीरगंज : रविवार की रात से सोमवार को 11 बजे तक लगातार जारी वर्षा से अमैठी पंचायत के 80 प्रतिशत किसानों द्वारा रोपी गयी धान की फसल भारी बरसात के कारण फसल बर्बाद होने की प्रबल संभावना बन गयी है. जबकि गांव के आसपास सैकड़ों किसानों के हजारों एकड़ खेत पटवन का प्रमुख साधन योगाबागी […]
वजीरगंज : रविवार की रात से सोमवार को 11 बजे तक लगातार जारी वर्षा से अमैठी पंचायत के 80 प्रतिशत किसानों द्वारा रोपी गयी धान की फसल भारी बरसात के कारण फसल बर्बाद होने की प्रबल संभावना बन गयी है. जबकि गांव के आसपास सैकड़ों किसानों के हजारों एकड़ खेत पटवन का प्रमुख साधन योगाबागी बांध, हदहदवा बांध तथा गाइडबाल, अमैठी का टाल, कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो जाने से जल संचय के अभाव में मुख्य फसल पर कुप्रभाव पड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है.
गांव के निकट करीब चार लाख की लागत से 2011 में निर्माण किया गया योगाबागी बांध पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया. पैक्स अध्यक्ष आदित्य प्रसाद ने बताया कि करीब 23 साल बाद योगाबागी बांध का मरम्मत 2011 में किया गया था. जिससे किसानों के हजारों एकड़ जमीन का सिंचाई किया जा रहा था. अमैठी का टाल तीन स्थान पर टूट गया है. जबकि हदहदवा बांध टूटने के कारण करीब 60 फुट गाइडबॉल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. पानी के तेज बहाव के कारण खेतों में करीब पांच फुट तक पानी का बहाव पूरे दिन भर जारी रहा.
श्री कुमार ने बताया कि आरोपुर से गेहलौर जाने वाले मुख्य सड़क पर तीन फुट तक पानी का तेज बहाव दिन में जारी रहा. पानी के बहाव में एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पार करने के क्रम में मुख्य सड़क से खेत की ओर बहने लगा जिसे आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह मोटरसाइकिल सवार की जान बचा पाये. अमैठी पंचायत के ग्रामीणों ने पानी का बहाव कम होते ही हदहदवा बांध, योगाबागी बांध व टॉल की मरम्मत करवाने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की है.