मानपुर में बाइक की डिक्की से उड़ाये 75 हजार रुपये
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी मुहल्ले में रहनेवाले आरपीएफ के जवान राजीव कुमार सिंह की बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने 75 हजार रुपये व अन्य कागजात उड़ा लिये. जानकारी अनुसार, सोमवार की सुबह 11 बजे आरपीएफ जवान ने मानपुर स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से 75 हजार रुपये निकाला. वह […]
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी मुहल्ले में रहनेवाले आरपीएफ के जवान राजीव कुमार सिंह की बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने 75 हजार रुपये व अन्य कागजात उड़ा लिये. जानकारी अनुसार, सोमवार की सुबह 11 बजे आरपीएफ जवान ने मानपुर स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से 75 हजार रुपये निकाला.
वह बाइक लेकर कुछ दूर बढ़ा, तो देखा कि बाइक का टायर पंक्चर है. जवान बाइक को किसी तरह खींच कर सुधा टॉकीज की तरफ पंक्चर दुकान तक जा रहा था कि तभी बाइक से रहे दो युवकों ने उसे आगे पंक्चर दुकान की खोज करने की सलाह दी. इसके बाद जवान अपनी बाइक को खींच पंक्चर दुकान तक पहुंच गया.
दुकानदार पंक्चर बनाने के लिए टायर खोले लगा. इसके बाद देखा कि बाइक की डिक्की खुली है. डिक्की में रखे 75 हजार, पासबुक व कुछ चेक गायब थे. इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गयी है. पता चला है कि आरपीएफ का जवान गया स्टेशन पर पदस्थापित है. थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर उचक्कों की तलाश की जा रही है.