ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख किया जाम

देवीपुर : सत्संग भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर नावाडीह रेलवे फाटक के पास रविवार की रात ट्रक के धक्के से पंदनबोना गांव निवासी बिजुन हांसदा की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ देवीपुर के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. सभी पारंपरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 6:52 AM
देवीपुर : सत्संग भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर नावाडीह रेलवे फाटक के पास रविवार की रात ट्रक के धक्के से पंदनबोना गांव निवासी बिजुन हांसदा की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ देवीपुर के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. सभी पारंपरिक हथियार से लैस थे.
जाम के कारण सैकड़ों यात्री वाहन फंसे रहे. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर देवीपुर एएसआइ विजय किशोर सिंह सदलबल पहुंचे व लोगो को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों के उग्र रूप देखकर थाना प्रभारी को सूचना दी. थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे व समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
ग्रामीणों का कहना था कि जितुन घर का इकलौता वारिस था. मृतक के घर की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है. परिजन व ग्रामीण प्रशासन से पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार, माता पिता का पेंशन व आवास की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
साथ ही फोन से परिजनों की देवीपुर सीओ से बात करायी. आश्वासन मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम हटाया. मौके पर झामुमो नेता लखन बास्की, प्रमुख प्रतिनिधि किशोर यादव, मुखिया प्रतिनिधि बानेश्वर मुर्मू, बानेश्वर किस्कू आदि थे.

Next Article

Exit mobile version