भाकपा का सदर अनुमंडल पर प्रदर्शन 18 को

गया: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की नगर परिषद की बैठक रविवार को मणी भूषण भवन स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने, राशन कार्ड बनाने, पहचान पत्रों में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने, पेयजल संकट को दूर करने आदि मांगों को लेकर 18 जून को सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

गया: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की नगर परिषद की बैठक रविवार को मणी भूषण भवन स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने, राशन कार्ड बनाने, पहचान पत्रों में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने, पेयजल संकट को दूर करने आदि मांगों को लेकर 18 जून को सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के जुझारू नेता घनश्याम, मिथलेश दूबे व मोहम्मद आजाद के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. तत्पश्चात पिछला कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चर्चा की. इस मौके पर जिला सचिव अखिलेश कुमार ने राज्य कमेटी की 27, 28 व 29 अप्रैल को हुई बैठक में लिये गये निर्णयों से नेताओं व कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. साथ ही 25 अक्तूबर को पटना में आयोजित महारैली को सफल बनाने पर बल दिया.

बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता मोहम्मद याहिया ने की. पार्टी के नगर परिषद सचिव अमृत प्रसाद, जिला सचिव अखिलेश कुमार, कृष्णा मेहता, परवेज आलम, राजेश कुमार, महावीर, अशद प्रवेज, रामजी मेहता, अमरनाथ घोकड़ी, मोहन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version