छात्रा से दुष्कर्म का मामला निकला प्रेम प्रसंग

गया. शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को मामला दुष्कर्म का होने की बात सामने आयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित मोनू को हिरासत में लेकर जांच शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 7:00 AM
गया. शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को मामला दुष्कर्म का होने की बात सामने आयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित मोनू को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी. अब तक की जांच में मामला पूरी तौर से प्रेम प्रसंग का होने की बात सामने आयी है.
लड़के व लड़की के पहले से परिचित होने की बात भी चर्चा में आयी है. उन्होंने कहा कि लड़की नाबालिग है और पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. गौरतलब है कि सोमवार को सिविल लाइंस थाने में मोनू के खिलाफ लड़की के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करा कर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. इसके साथ ही लड़की का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज करा दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़के के परिजन लड़का-लड़की के एक साथ कुछ दिन पहले खींचवाये गये फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराये हैं.
युवती के साथ छेड़छाड़
मानपुर. उसरी पंचायत के नौघरिया गांव में मंगलवार की दोपहर एक छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ कर दी है यह मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार नौघरिया गांव की छात्रा ननौक उच्च विद्यालय अपने मैट्रिक परीक्षा का मूल प्रमाणपत्र लाने जा रही थी. तभी पहले से रास्ते में घात लगाये पास का रहने वाला विजय प्रसाद का बेटा प्रेम कुमार आम के बगीचा में छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा. युवती ने विरोध करते हुए शोर मचाने लगी.
तभी बाइक पर जा रहे युवकों ने छात्रा को बचाया. अारोपी युवक मौका देख कर फरार हो गया. युवती ने घर आकर परिजनों की घटना की जानकारी दी. परिजन बुनियादगंज थाने पहुंचे और प्रेम कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इधर थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा के आवेदन पर मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version