13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी पर हो रहा अत्याचार, गूंगी बहरी हो गयी सरकार

गया : आम आदमी पर हो रहा अत्याचार, गूंगी बहरी हो गयी सरकार. निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेइमानों से. बढ़ते अपराधों पर रोक लगाओ. कुछ इस तरह की तख्तियां शुक्रवार को राजद द्वारा गया बंदी को लेकर निकाले गये जुलूस में दिखीं. हालांकि इस पूरे जुलूस में किसी भी पार्टी के नेता व […]

गया : आम आदमी पर हो रहा अत्याचार, गूंगी बहरी हो गयी सरकार. निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेइमानों से. बढ़ते अपराधों पर रोक लगाओ. कुछ इस तरह की तख्तियां शुक्रवार को राजद द्वारा गया बंदी को लेकर निकाले गये जुलूस में दिखीं. हालांकि इस पूरे जुलूस में किसी भी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने शोरशराबा नहीं किया.
बेलागंज विधायक डाॅ सुरेंद्र प्रसाद यादव की अगुवाई में गांधी मैदान से निकाला गया यह जुलूस शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए टावर चौक पहुंचा. जुलूस में पूर्व सांसद रामजी मांझी, विधायक समता देवी, पूर्व विधायक रामस्वरूप पासवान, राधेश्याम प्रसाद, अजमतगंज के सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य शामिल थे. इस दाैरान बंदी में सहयोग कर रही पार्टियां, कांग्रेस, हम, भाकपा, माकपा के नेता भी इसमें शामिल हो गये. किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा सड़कों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था, जो जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे.
परेशान दिखे लोग, पैदल ही निकले
पंचानपुर स्थित सीयूएसबी के लिए निकले छात्र अरुण से मुलाकात हुई. काशीनाथ मोड़ पर उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से वह पैदल आ रहे हैं. ऑटो नहीं चलने से वह आज विश्वविद्यालय नहीं जा सकेंगे. ऐसे कई लोगों को शुक्रवार की बंदी के कारण परेशानी उठानी पड़ीं. हालांकि कुछेक लोगों ने कहा कि गया में हाल के दिनों में जितनी घटनाएं बढ़ीं हैं, उस पर रोक लगाने में सरकार व प्रशासन अभी तक विफल ही साबित हुआ है.
अप्रिय घटना नहीं हुई पसरा रहा सन्नाटा
बंदी को लेकर शहर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन गुरुद्वारा रोड में बंद समर्थकों द्वारा टायर फूंका गया. शहर केे लाइफ लाइन कहे जाने वाले ऑटो का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. इस कारण प्राय: सभी सड़कों पर सन्नाटा दिखा. हालांकि दूसरी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती दिखीं. सरकारी व निजी बस स्टैंड से एक भी गाड़ी के नहीं निकलने से लोगों को परेशानी भी हुई.
प्रमुख मंडी व सर्राफा दुकानें रही बंद
राजद के नेताओं ने पिछले दिनों ही व्यवसायी संघों से बंदी में सहयोग करने की अपील की थी. इसका असर दिखा. गोदाम, केपी रोड, बजाजा रोड, टॉवर चौक, सर्राफा मंडी, जीवी रोड, स्वराजपुरी रोड स्थित सभी दुकानें बंद रही. टॉवर चौक पर बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बैठे राजद समेत दूसरी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता जगह-जगह अपने समर्थकों से बंदी को लेकर सूचना लेते दिखे. इस दौरान मोटर साइकिल पर विभिन्न पार्टियों का झंडा लहराये समर्थक यहां वहां दौड़ते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें