9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्गु में गिरनेवाले नाले होंगे डाइवर्ट, तीन पालियाें में सफाई

गया : जिला अतिथि गृह में शुक्रवार की देर शाम पितृपक्ष मेला की तैयारियाें काे लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की. बैठक में डीएम ने कहा कि मंत्री नगर विधायक भी हैं. पितृपक्ष मेला 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक है. डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला के […]

गया : जिला अतिथि गृह में शुक्रवार की देर शाम पितृपक्ष मेला की तैयारियाें काे लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की. बैठक में डीएम ने कहा कि मंत्री नगर विधायक भी हैं. पितृपक्ष मेला 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक है. डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला के लिए पहले से ही तैयारी चल रही है. कई एनजीओ के साथ स्थानीय पंडा समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई है. मेले की तैयारी के लिए 16 समितियां बनायी गयी हैं. शहर के 28 विद्यालयों में पिंडदानियों के लिए व 10 विद्यालयों में पुलिस आवासन की व्यवस्था की गयी है.
आैर अस्थायी शाैचालय मंगवाने का निर्देश : निगम के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेला क्षेत्र में तीन पालियों में सफाई करायी जायेगी. अन्य क्षेत्रों में दो पालियों में सफाई होगी. डीएम ने कहा कि सभी मुख्य सड़कें व लिंक सड़कों पर दो पालियों में सफाई करायी जायेगी. मंत्री द्वारा अन्य जिलों से भी अस्थायी शौचालय मंगवा लेने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने बताया कि फल्गु नदी में जो भी नाले गिर रहेे हैं, उन सबों को डाइवर्ट करके कंडी नवादा में गिराया जायेगा.
इसके लिए 37 करोड़ का प्रोजेक्ट बना कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है. व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि पहले 2000 लोगों के बैठने की भी जगह नहीं होती थी अब 50000 लोग बैठ सकते हैं. मंत्री ने सभी वेदियों, बिजली के पोल,शहर के चौक चौराहों व गोलंबर की रंगाई पुताई करवा देने का सुझाव दिया. डीएम ने कहा कि इस बार कोशिश है कि स्थायी व्यवस्था की जाये क्योंकि यहां सालों भर श्रद्धालु आते रहते हैं.
भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगायें सादी वर्दी में पुलिस : पूरे मेला क्षेत्र को चार जोन में बांट कर 71 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. मंत्री ने कहा कि कुछ महिला एवं पुरुष पुलिस को सादा ड्रेस में भीड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाये. रेलवे स्टेशन, विष्णुपद मंदिर के पास सूचना केंद्र की स्थापना की जायेगी.
डीएम ने बताया कि फल्गु, सूर्यकुंड व अन्य सरोवरों के पास तैनात करने के लिए एसडीआरएफ टीम की मांग स्टेट से की गयी है. बैठक में एसएसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी किशोरी चौधरी, एडीएम राजकुमार सिन्हा, नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी माैजूद थे.
राज्य से दाे फूड इंस्पेक्टर की मांग की गयी है
सिविल सर्जन ने बताया कि चार मुख्य स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे,जिनमें 24 घंटे सेवा दी जायेगी. इसके अलावा जितने भी आवासन स्थल हैं, सभी स्थलों पर चार घंटे के लिए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. फूड इंस्पेक्टर द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की जायेगी. जिले में एक फूड इंस्पेक्टर हैं. दो फूड इंस्पेक्टर की मांग स्टेट से की गयी है. आकस्मिक व्यवस्था के लिए एएनएमएमसीएच, संक्रामक अस्पताल, प्रभावती अस्पताल व एम्स में 10-10 बेड की व्यवस्था की गयी है.
मंत्री ने कहा कि मातंगवापी, धर्मारण्य व सरस्वती तीन वेदियां बोधगया में हैं. यहां भी स्वास्थ्य शिविर लगाये जायें. नगर आयुक्त ने बताया कि 78 स्थलों पर हाई मास्ट लाइट हैं. साथ ही 713 पोल चिह्नित किये गये हैं, जिन पर एलईडी लगेंगे, जिन्हें जीपीएस सिस्टम से संचालित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि 100 केवीए व 200 केवीए के आठ से 10 ट्रांसफाॅर्मर सुरक्षित रखे जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें