तीन नक्सलियों समेत चार गिरफ्तार, हथियार बरामद

गया : पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन हार्डकोर नक्सली समेत चार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चंदरी गोविंदपुर गांव के रहनेवाले हार्डकोर नक्सली अशोक महतो को डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा से गिरफ्तार किया गया. अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 5:36 AM
an image
गया : पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन हार्डकोर नक्सली समेत चार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चंदरी गोविंदपुर गांव के रहनेवाले हार्डकोर नक्सली अशोक महतो को डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा से गिरफ्तार किया गया.
अशोक राजस्थान में हत्या के एक मामले में 13 वर्ष की सजा काट कर लौटा है. उसके विरुद्ध शिवगंज में पोकलेन मशीन जलाने का मुकदमा बाराचट्टी थाने में दर्ज है. इसके अलावा गुरुआ, इमामगंज, हंटरगंज, प्रतापपुर व राजस्थान के नीमका थाने में कई मामले दर्ज हैं. अशोक नक्सली संगठन पीएलएफआई के लिए काम करता था.
इसके साथ ही कई कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने व गाड़ियों में आग लगाने के मामले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के लखउआ गांव के रहनेवाला हार्डकोर नक्सली उदय यादव व दिलीप यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली उदय यादव व दिलीप यादव पर मुफस्सिल थाना में रेलवे लाइन व पुल बना रही कंपनी एसपी मल्लिक कंसट्रक्शन से लेवी नहीं देने पर वाहन को क्षतिग्रस्त करने व आग लगाने का मामला दर्ज है. इसके साथ ही नवादा जिले के सिरदल्ला थाने में ठेकेदार विनोद कुमार द्वारा लेवी नहीं देने पर एक जेसीबी, एक पोकलेन, एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो गाड़ी में आग लगाने का मामला 2016 में दर्ज किया गया था.
कई कांडों के वांछित अपराधी चंदन पकड़ाया
एसएसपी ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना से अपने साथियों के साथ जा रहे चंदन कुमार को पुलिस ने दोमुहान से गिरफ्तार किया. चंदन बोधगया थाना क्षेत्र के कोल्हौरा गांव का रहनेवाला है. चंदन के साथ रहे दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि चंदन के पास से एक लोडेड कट्टा, चार कारतूस, एक मोबाइल, बीयर की एक बोतल व एक कार जब्त की गयी है. चंदन के खिलाफ बोधगया में चार व रेल थाने में तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस की पकड़ में नहीं आनेवाले चंदन के साथियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version