profilePicture

गया कोर्ट में बम विस्फोट कर भागनेवाला अपराधी सारण से गिरफ्तार

बमकांड का आरोपित भेष बदल कर रहता था छपरा में, बनाया था नया गिरोह चाउमीन बेचने का करता था काम, एक साथी भी पकड़ाया लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे दोनों अपराधी गया/छपरा(सारण) : गया सीजेएम कोर्ट में बम विस्फोट कर फरार अपराधी समेत दो को छपरा पुलिस ने शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 5:03 AM

बमकांड का आरोपित भेष बदल कर रहता था छपरा में, बनाया था नया गिरोह

चाउमीन बेचने का करता था काम, एक साथी भी पकड़ाया
लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे दोनों अपराधी
गया/छपरा(सारण) : गया सीजेएम कोर्ट में बम विस्फोट कर फरार अपराधी समेत दो को छपरा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधी छपरा में वेश बदल कर रहते थे और लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों अपराधियों ने अपना एक गिरोह तैयार कर लिया था. किसी बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे दोनों अपराधियों को छपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाम व भेष बदलने में माहिर मनोज कुमार सिंह उर्फ संतोष रवानी व संतोष साह की पटना एसटीएफ व गया पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गया, पटना, अरवल व जहानाबाद जिले की पुलिस की नींद उड़ानेवाले दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में दोनों अपराधियों की तलाश चार जिलों की पुलिस कर रही थी.
मुख्य रूप से गया सीजेएम कोर्ट बमकांड, हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दोनों के खिलाफ दर्ज हैं. सबसे अधिक गया जिले में 10 मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह उर्फ संतोष रवानी 13 वर्षों से फरार था और सबसे पहले उसके खिलाफ गया जिले के चंदौती थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के मामला के अलावा जिले के कई थानों में केस दर्ज है.
कोर्ट बमकांड के बाद हो गया था भूमिगत : मनोज कुमार सिंह उर्फ संतोष रवानी ने वर्ष 2005 में गया कोर्ट में बम कांड को अंजाम दिया. बम कांड में एक व्यक्ति की जान भी चली गयी थी. इस घटना के बाद वह भूमिगत हो गया और क्षेत्र बदल कर रहने लगा. इस दौरान वह छपरा को अपना नया ठिकाना बनाया. नये ठिकाने पर नया नाम रखा संतोष रवानी. इतना ही नहीं, अपनी
गया कोर्ट में बम विस्फोट…
असलियत छिपाने के लिए उसने ठेले पर चाउमीन बेचने का धंधा शुरू कर दिया. लेकिन, वह अपराध को नहीं छोड़ा. यहां भी नया आपराधिक गिरोह बना लिया. गिरोह में चार-पांच नये अपराधियों को शामिल कर लिया. अपराध की योजना बनाते समय ही पुलिस ने दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही गया पुलिस
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 2005 में एक मामले में संतोष को सजा होनी थी. उस समय पेशी के दौरान ही वह सीजेएम कोर्ट के पास बमबाजी कर फरार हो गया था. बमबाजी में एक की जान भी चली गयी थी. उन्होंने बताया कि छपरा पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गया के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जल्द ही दोनों को गया पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
दोनों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी स्व दिनेश सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह उर्फ संतोष रवानी तथा टिकारी थाना क्षेत्र के देवधरपुर गांव निवासी सुभाष प्रसाद के पुत्र संतोष साह को नामजद किया गया है. इन दोनों अपराधियों के गिरोह में शामिल चार-पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इन अपराधियों के खिलाफ अपराध की योजना बनाने का आरोप है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गया कोर्ट बमकांड के दो आरोपितों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों को एसटीएफ के अलावा चार जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी. यह सारण पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसमें योगदान करनेवाले पुलिसकर्मी सम्मानित किये जायेंगे. इस मामले में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
हरकिशोर राय, एसपी, सारण

Next Article

Exit mobile version