रेलवे यार्ड में लूटपाट करनेवाला गिरफ्तार, सो रहे दो रेलयात्रियों का चुराया था सामान
गया : आरपीएफ ने ट्रेन में सो रह यात्रियों व यार्ड के गेट मैन से लूटपाट करनेवाले अपराधियों में से एक को सोमवार को गिरफ्तार किया है जबकि तीन भागने में सफल रहे. भागनेवाले अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस जुट गयी है. पुलिस ने स्टेशन के सटे विभिन्न इलाकों में छापेमारी भी की लेकिन कोई […]
गया : आरपीएफ ने ट्रेन में सो रह यात्रियों व यार्ड के गेट मैन से लूटपाट करनेवाले अपराधियों में से एक को सोमवार को गिरफ्तार किया है जबकि तीन भागने में सफल रहे. भागनेवाले अपराधियों की धर-पकड़ में पुलिस जुट गयी है. पुलिस ने स्टेशन के सटे विभिन्न इलाकों में छापेमारी भी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
घटना के मुताबिक सोमवार को चोर गिरोह के सदस्य मुगलसराय-गया पैसेंजर ट्रेन में सो रहे दो रेल यात्रियों का सामान चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित रेल यात्रियों की पहचान भभुआ के रहनेवाले कामेश्वर बिंद व गया के पुरानी गोदाम के रहनेवाले संजय कुमार के रूप में की गयी है. चोरी की घटना के शिकार रेल यात्रियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी.
इस पर आरपीएफ की टीम ने जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान करीमगंज यार्ड के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये. गिरफ्तार अपराधी की पहचान धनिया बगीचा स्थित देवी मंदिर के पास के रहनेवाले राजकुमार साव के बेटा शशि कुमार के रूप में की गयी है.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि पकड़ गये अपराधी को पूछताछ के बाद अपराधी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पकड़े गये अपराधी के पास से चोरी करने की कुछ सामग्री, दो मोबाइल व पर्स जब्त किये गये हैं. वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अपराधी के पास जब्त मोबाइल हमलोगों का ही है. छानबीन के बाद मोबाइल को लौटा दिया गया.
गेटमैन से की थी लूट : एक माह पूर्व यार्ड के पास गेट मैन कमलेश कुमार के साथ अपराधियों ने लूटपाट की थी. इस दौरान गेट मैन का मोबाइल व पैसा चाकू दिखा कर लूट लिया था. इसका खुलासा सोमवार को हुआ. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गेट मैन ने भी की है. उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व भी गिरफ्तार अपराधी ने लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था.