पिंडदान मोबाइल एप शुरू, एक साथ मिलेंगी कई जानकारियां, हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकेंगे यात्री अपनी शिकायत भी

गया : समाहरणालय सभा कक्ष में साेमवार काे डीएम अभिषेक सिंह ने पिंडदान मोबाइल एप ‘पिंडदान गया 2.0 सीरीज’ का शुभारंभ किया. पिंडदान मोबाइल एप के चालू हो जाने से पिंडदान से संबंधित सभी अद्यतन जानकारियां श्रद्धालुओं को घर बैठे ही मिल जायेंगी. मसलन आवासन स्थल कितने हैं? और कहां-कहां हैं? वहां कितने लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:53 AM
गया : समाहरणालय सभा कक्ष में साेमवार काे डीएम अभिषेक सिंह ने पिंडदान मोबाइल एप ‘पिंडदान गया 2.0 सीरीज’ का शुभारंभ किया. पिंडदान मोबाइल एप के चालू हो जाने से पिंडदान से संबंधित सभी अद्यतन जानकारियां श्रद्धालुओं को घर बैठे ही मिल जायेंगी.
मसलन आवासन स्थल कितने हैं? और कहां-कहां हैं? वहां कितने लोगों के ठहरने की व्यवस्था है? कितनी पिंडवेदियां हैं? पंडा की सूची व उनका मोबाइल नंबर, पार्किंग स्थल कहां-कहां है? स्मारिका कहां से प्राप्त होगा? कहां कौन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं? पिंडदान के लिए निर्धारित दैनिक विधियां, पिंडदान स्थल तक पहुंचने का मार्ग, उपलब्ध वाहनों के प्रकार व उनके किराये की दर, रेलवे की समय-सारणी, स्वास्थ्य शिविर स्थल, पुलिस कैंप स्थल, ट्रैफिक रूट, बरती जानेवाली सावधानियां, क्या करना है? और क्या नहीं करना है? दान कहां देना है. इसके अलावा गया जिला का नक्शा भी देखा जा सकता है.
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
शिकायत दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन ने 8448596580 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इसकी जानकारी एप में दी गयी है. हॉस्पिटल, डॉक्टर, एंबुलेंस कैसे मिलेंगे व कहां मिलेंगे? इसकी जानकारी के साथ ही बोधगया व गया के होटल व गेस्ट हाउस की सूची दूरभाष व मोबाइल नंबर सहित पिंडदान एप में दर्ज किया गया है, ताकि किसी तरह की कठिनाइयां तीर्थ यात्रियों को न हो.

Next Article

Exit mobile version