गया में छात्रा के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार
गया : बेलागंज थाना क्षेत्र के नंदू बिगहा गांव के पास 10वीं की एक छात्रा के साथ एक युवक सहित दो लोगों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना विगत पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे की है. इस मामले को लेकर पीड़िता ने बेलागंज थाने में नंदू बिगहा गांव […]
गया : बेलागंज थाना क्षेत्र के नंदू बिगहा गांव के पास 10वीं की एक छात्रा के साथ एक युवक सहित दो लोगों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है.
यह घटना विगत पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे की है. इस मामले को लेकर पीड़िता ने बेलागंज थाने में नंदू बिगहा गांव के रहनेवाले धनंजय सिंह (40 वर्ष) व नीतीश कुमार (18 वर्ष) सहित धनंजय सिंह की पत्नी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित धनंजय सिंह व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. धनंजय सिंह की पत्नी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
छह महीनों से नहीं जा रही थी स्कूल
बेलागंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़िता बेलागंज प्रखंड के श्रीगांव स्थित कन्या उच्च विद्यालय की 10वीं की छात्रा है. किन्हीं कारणों से वह विगत छह महीनों से स्कूल नहीं जा रही थी. पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे पीड़िता अपने घर से निकली और गांव के बाहर स्थित अपने दलान की ओर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पहले नीतीश कुमार ने छात्रा के साथ मुंह काला किया. इसके बाद वहां पहुंचे धनंजय सिंह ने दुष्कर्म किया. सूचना मिली है कि इस दौरान छात्रा को भविष्य में ब्लैकमेल करने के लिए फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाया गया. लोक लज्जा वश पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी.
हालांकि, इस घटना की जानकारी धनंजय सिंह की पत्नी को लग गयी, लेकिन उसने भी पति को कुछ नहीं कहा. उलटे गत शनिवार की शाम धनंजय सिंह की पत्नी ने छात्रा को अपने घर बुलाया और उसे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि उसके पति दोबारा रेप करना चाहते हैं. वह उनकी बात को मान ले, अन्यथा वह मामले को सार्वजनिक कर देगी. धनंजय सिंह की पत्नी की बातें सुन छात्रा का सब्र टूट गया और उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दे दी. इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों के साथ रविवार की शाम बेलागंज थाने में आकर आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करायी.
आरोपितों को भेजा गया जेल
बेलागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित धनंजय सिंह व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. धनंजय सिंह की पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.