गायब मिले कुछ डॉक्टर दवाओं की भी दिखी कमी

गया : जय प्रकाश नारायण अस्पताल में एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में काम काज को देखा और मरीजों से भी उनकी समस्याएं पूछी . निरीक्षण के बाद जो रिपोर्ट डीएम को सौंपी गयी उसमें अस्पताल के सभी विभागों की स्थिति का बिंदुवार चर्चा की है. व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 6:58 AM
गया : जय प्रकाश नारायण अस्पताल में एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में काम काज को देखा और मरीजों से भी उनकी समस्याएं पूछी . निरीक्षण के बाद जो रिपोर्ट डीएम को सौंपी गयी उसमें अस्पताल के सभी विभागों की स्थिति का बिंदुवार चर्चा की है. व्यवस्था तो हर जगह पर ठीक मिली लेेकिन अस्पताल में कई दवाएं उपलब्ध नहीं थी.जिनके न होने से मरीजों को बाहर वही दवा खरीदनी पड़ रही है.
परिवार कल्याण क्लीनिक में हर रोज काफी संख्या में गर्भवती आती हैं. लेकिन स्टाॅक नहीं होने की वजह से उन्हें कैलसियम व फाॅलिक एसिड नहीं मिल पा रहा है. एंटी रैबिज वैक्सीन भी स्टाॅक में नहीं मिला. अस्पताल के अधिकारियों ने एसडीओ को बताया कि दवा आपूर्तिकर्ताओं के सत्यापन का मामला बहुत समय से ड्रग इंस्पेक्टर के स्तर पर लंबित है. इसकी वजह से नयी दवाओं की आपूर्ति बाधित है.
एसडीओ ने बताया कि सुबह नौ बजे जब वह पहुंचे तो डाॅ पूनम कुमारी अनुपस्थित थी,वह बाद में पहुंची. डाॅ पुष्कर कुमार भी ड्यूटी पर नहीं थे. इनके अलावा अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ठ भी गायब थे. वह निरीक्षण के बाद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि अस्पताल मैनेजर के बारे में यह बताया गया कि वह लगातार अस्पताल में अनियमित रहते हैं. टीबी (डाॅट) सेंटर भी बंद मिला. सेंटर प्रभारी अनुसुइया अनुपस्थित थी. अस्पताल की साफ – सफाई की व्यवस्था संतोषजनक मिली.

Next Article

Exit mobile version