राजद ने की हार की समीक्षा

गया: गांधी मंडप में सोमवार को राजद नेताओं की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गयी. साथ ही जिले में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये गये. इस दौरान कोसमा में रामजी यादव व गया शहर के रहनेवाले मोहम्मद सज्जाद की हत्या की निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 9:53 AM

गया: गांधी मंडप में सोमवार को राजद नेताओं की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गयी. साथ ही जिले में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये गये.

इस दौरान कोसमा में रामजी यादव व गया शहर के रहनेवाले मोहम्मद सज्जाद की हत्या की निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पांच जून को पटना में बैठक होनेवाली है.

वहां गया जिले की विधि-व्यवस्था पर भी चर्चा होगी. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय स्तर पर समस्याओं के प्रति सजग होकर संघर्ष करें. इस बैठक में बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व विधायक शिववचन यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा, सरस्वती देवी, किरण वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, उज्जैर अहमद खान, मोहम्मद आसिर, चांद अंसारी, विजय चंद्रवंशी, अवधेश प्रसाद यादव, केदारनाथ शर्मा, नागेंद्र यादव, जुगनू यादव, अबुल कलाम, रामाशीष चौधरी, अजय कुमार राम, मनोज कुमार भारती व राजदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version