सांसद फंड से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गया: गया शहर के चौक-चौराहों पर सांसद फंड से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इस पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को कार्रवाई करने की बात गया के सांसद हरि मांझी ने कही है. जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने व विकास योजनाओं में तेजी लाने को लेकर भाजपा सांसदों, विधायकों व नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 9:56 AM

गया: गया शहर के चौक-चौराहों पर सांसद फंड से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इस पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को कार्रवाई करने की बात गया के सांसद हरि मांझी ने कही है. जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने व विकास योजनाओं में तेजी लाने को लेकर भाजपा सांसदों, विधायकों व नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से मिला.

इसमें शामिल औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, गया के सांसद हरि मांझी, गुरुआ विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, बोधगया विधायक श्यामदेव पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार व अन्य नेताओं ने एसएसपी के समक्ष हाल के दिनों में हुई घटनाओं का जिक्र किया और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही. सांसदों ने एसएसपी को कहा कि सांसद फंड से गया शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये, ताकि अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को सहूलियत हो. हालांकि, एसएसपी ने उन घटनाओं में की गयी कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी.

इधर, भाजपा नेताओं ने डीएम से मुलाकात कर विकास संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा की. सांसदों व विधायकों ने डीएम से गया-गुरारू व दोमुहान से चेरकी पथ का निर्माण कराने और सांसद फंड के विकास निधि के योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृति देने की बात कही. इस शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला महामंत्री अजय कुमार, मनंजय सिंह, वीरेंद्र पाठक व मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version