गया : पटरी टूटने से गया स्टेशन पर तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन
गया : गया-पटना रेलखंड स्थित पोल संख्या 348 के पास पटरी टूटने के कारण शुक्रवार की रात गया रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन लगभग तीन घंटे तक रुकी रही. स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने संबंधित इंजीनियर व सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही इंजीनियरों की टीम ने […]
गया : गया-पटना रेलखंड स्थित पोल संख्या 348 के पास पटरी टूटने के कारण शुक्रवार की रात गया रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन लगभग तीन घंटे तक रुकी रही. स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने संबंधित इंजीनियर व सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर पटरी को बदल दिया, जिसके बाद रात एक बजे ट्रेन को गया रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाइन नहीं मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों ने छानबीन की. छानबीन पता चला कि गया-पटना रेलखंड स्थित पोल संख्या 348 के पास रेल पटरी टूटी है. बताया जाता है कि रेल पटरी टूट जाने के बाद सिग्नल लाल दिखाई देने लगता है.
सिग्नल में करेंट जाना बंद कर देता है. इसी कारण सिग्नल लाल हो जाता है. इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंच काफी मेहनत कर पटरी को बदल कर ट्रेन को रवाना किया.