शराब धंधेबाजों को लेकर थाने पर प्रदर्शन
मानपुर : खरहरी गांव में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस व गांव के लोगों के सहयोग से चलाये जा रहे अभियान के दौरान सोमवार की शाम धंधेबाजों द्वारा ग्रामीणों पर किये गये जानलेवा हमला के विरोध में ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि धंधेबाजों ने पुलिस की मौजूदगी […]
मानपुर : खरहरी गांव में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस व गांव के लोगों के सहयोग से चलाये जा रहे अभियान के दौरान सोमवार की शाम धंधेबाजों द्वारा ग्रामीणों पर किये गये जानलेवा हमला के विरोध में ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि धंधेबाजों ने पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला किया और पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई.
प्रदर्शनकारी शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को पुलिस धंधेबाजों के साथ सख्ती बरते जाने का आश्वासन दिया है. गौरतबल है कि खरहरी गांव के निकट पैमार नदी व पहाड़ी के बीच जंगल में शराब का निर्माण काफी दिनों से हो रहा था. पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शराब बंदी के बाद भी शराब धंधेबाज द्वारा दर्जनों शराब भट्ठी खोल कर शराब तैयार करने में लगे थे.
इसके खिलाफ ग्रामीणों ने अभियान चलाया व शराब भट्ठी को ध्वस्त करने की योजना बनायी और मुफस्सिल थाने की पुलिस से सहयोग मांगा. रविवार को पूरे दिन शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए जमीन के अंदर छिपा कर रखे सैकड़ों ड्राम महुआ को नष्ट किया गया लेकिन, सोमवार को शराब धंधेबाजों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इस हमले में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जायेगा. खहरी गांव के महेंद्र सिंह, छोटेलाल सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, सुरत सिंह ने बताया कि प्रशासन पहले से ही सजग रहता तो ऐसी घटना नहीं होती.
प्रशासन की लापरवाही से हुआ हमला : प्रशासन छापेमारी के दौरान चुस्त रहती तो गांववालों पर धंधेबाज लाठी डंडा से हमला नहीं करते. गांव के लोगों को पहले से ही एहसास हो रहा था कि धंधेबाज इस अभियान से नाराज हैं. धंधेबाजों ने प्लान बना कर हमला किया.घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कुछ बाइक व चारपहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचाया.