14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी व्यवस्था : अब ट्रेन के गार्ड को बक्सा नहीं, ट्रॉली बैग मिलेगा

गया : बॉक्स पोर्टर ट्रेन में गार्ड साहब का बक्सा लोड करें. यह बात अक्सर रेलवे स्टेशनों पर सुनने को मिलता है लेकिन,आनेवाले दिनों में अब यह बातें आप नहीं सुन सकेंगे. क्योंकि, भारतीय रेल जहां यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने में लगा है. वहीं वह रेल कर्मियों के लिए भी कई ठोस कदम […]

गया : बॉक्स पोर्टर ट्रेन में गार्ड साहब का बक्सा लोड करें. यह बात अक्सर रेलवे स्टेशनों पर सुनने को मिलता है लेकिन,आनेवाले दिनों में अब यह बातें आप नहीं सुन सकेंगे. क्योंकि, भारतीय रेल जहां यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने में लगा है. वहीं वह रेल कर्मियों के लिए भी कई ठोस कदम उठा रहा है. रेलवे ने ट्रेन के गार्ड को स्मार्ट बनाने का प्लान किया है.
अब ट्रेन में गार्ड साहब का बक्शा नहीं होगा. गया रेलवे स्टेशन में अब गार्ड को बक्सा की जगह पर ट्रॉली बैग दी जायेगी जिसे लेकर गार्ड आसानी से ट्रेन में सवार हो सकेंगे. बता दें कि ट्रेन के गार्ड बक्सा लेकर चलते हैं. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है. बक्सा को उतारने-चढ़ाने के लिए पोर्टर की मदद लेनी पड़ती है. नयी व्यवस्था लागू होने के बाद गार्ड खुद अपना बैग लेकर चल सकेंगे.
गार्ड को दिये जानेवाले बैग पूरी तरह सुरक्षित होंगे. बैग में टैबलेट के अलावा अति आधुनिक उपकरण व फर्स्ट एड के सामान भी होंगे. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. गार्ड बैग को लॉबी में भी रख सकते हैं या फिर अपने घर भी ले जा सकते हैं.
क्या कहते हैं जनसंपर्क अधिकारी : इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही ट्रेन गार्ड को बक्सा की जगह ट्रॉली बैग दी जायेगी. अब आसानी से गार्ड बैग को ट्रेन तक ले जा सकते है. पहले गार्ड के पास बक्सा होता था. इसे पोर्टर के सहारे ट्रेन में चढ़ाया जाता था. लेकिन, इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें