profilePicture

गया : प्रशासन फेल, अपराधियों का बढ़ा मनोबल : जीतनराम मांझी

गया : राज्य में पूरी तरह प्रशासनिक तंत्र फेल हो गया है. आपराधिक वारदात को अंजाम देने में अपराधी नहीं हिचक रहे हैं. कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गयी है. अब यहां कोई सुरक्षित नहीं रहा है. उक्त बातें बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहीं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 7:46 AM
an image

गया : राज्य में पूरी तरह प्रशासनिक तंत्र फेल हो गया है. आपराधिक वारदात को अंजाम देने में अपराधी नहीं हिचक रहे हैं. कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गयी है. अब यहां कोई सुरक्षित नहीं रहा है. उक्त बातें बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहीं.

उन्होंने कहा कि एक माह का समय बीतने के बाद भी गिरधारी फोर्ड के मालिक के घर हुई डकैती की घटना का उद्भेदन पुलिस अब तक नहीं कर सकी है, जबकि यहां से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व अन्य संभावित कारण भी उपलब्ध करा दिये गये हैं. अधिकारी से लेकर सत्ताधारी दल के नेता सूबे में कानून के राज का राग अलाप रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version