गया :पियक्कड़ों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, खुद भेजे गये हवालात
खिजरसराय (गया) : नशे में उपजी नेक नियति ने दो पियक्कड़ों को हवालात पहुंचा दिया. दोनों पियक्कड़ सड़क पर पड़े एक घायल को लेकर महकार सीएचसी पहुंचे थे. वहां इलाज में हो रही देरी व रेफर किये जाने की बात सामने आने पर दोनों डॉक्टर से भिड़ गये. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच […]
खिजरसराय (गया) : नशे में उपजी नेक नियति ने दो पियक्कड़ों को हवालात पहुंचा दिया. दोनों पियक्कड़ सड़क पर पड़े एक घायल को लेकर महकार सीएचसी पहुंचे थे. वहां इलाज में हो रही देरी व रेफर किये जाने की बात सामने आने पर दोनों डॉक्टर से भिड़ गये. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और हंगामा कर रहे दोनों पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. जांच में शराब की पुष्टि होने पर दोनों को जेल भेज दिया.
इधर, घायल की मौत हो गयी. गया-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर कामता नगर भुइंटोली के पास गांव के ही रहनेवाले अरुण मांझी किसी गाड़ी के धक्के से घायल होकर सड़क पर गिरे थे.