अस्थिकलश के बहाने राजनीतिक नैया पार कराना चाहती है भाजपा : मांझी
गया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन के नाम पर भाजपा 2019 की नैया पार करना चाहती है. जिंदा रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को भाजपा नेताओं ने पूछा तक नहीं. उनके जाने के बाद उनकी अस्थि को पूरे देश में प्रवाहित किया जा रहा है. भाजपा नेताओं को यह पता है कि […]
गया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन के नाम पर भाजपा 2019 की नैया पार करना चाहती है. जिंदा रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को भाजपा नेताओं ने पूछा तक नहीं. उनके जाने के बाद उनकी अस्थि को पूरे देश में प्रवाहित किया जा रहा है. भाजपा नेताओं को यह पता है कि 2019 में उनका समय जानेवाला है. इसलिए इसके सहारे ही अपनी राजनीतिक नैया पार करना चाहते हैं. यह बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुरुवार को गोदावरी मुहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को बातों से बहुत दिनों तक नहीं बहलाया जा सकता है. एनडीए की असलियत को जनता अब पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. नैतिकता का पाठ पढ़ानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर नियंत्रण करने में पूरी तौर से फेल साबित हो रहे हैं. इसलिए अब उन्हें अपनी नाकामी की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. इस संबंध में जल्द ही गिरती विधि-व्यवस्था पर बिहार के नये राज्यपाल लालजी टंडन से मिल कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जायेगी.