छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल

गया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीमा गांव की रहनेवाली नौवीं की एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल जाना बंद कर दिया है. सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रा सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुफस्सिल थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की. थानाध्यक्ष ने आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 7:01 AM

गया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीमा गांव की रहनेवाली नौवीं की एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल जाना बंद कर दिया है. सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रा सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुफस्सिल थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की. थानाध्यक्ष ने आरोपित लड़के को बुलाकर पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा है.

शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर आरोपित लड़का का आतंक और बढ़ गया है. छेड़छाड़ के डर से उसने स्कूल जाना तक बंद कर दी है. लड़का बाहर निकलने पर गंदी-गंदी बातें बोलता है. कई बार हाथ पकड़ कर खींचने भी लगता है. विरोध करने पर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देता है. मंगलवार को गांव के आहर के तरफ गयी थी, वहां भी वह लड़का छेड़छाड़ करने लगा.

किसी तरह हल्ला करते हुए वहां से भागी. घर आकर इसकी जानकारी परिजन को दी. लड़के के परिवार से जब इसकी शिकायत उसके माता-पिता करने गये, तो लड़का गाली-गलौज करने लगा. इधर, इस संबंध में सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि हर हाल में लड़की को पढ़ाई के लिए सुरक्षित स्कूल जाने की व्यवस्था दी जायेगी. आरोपित लड़के पर कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. छेड़छाड़ के आरोपित लड़के को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version