चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़ाये, चार बाइकें जब्त
गया : जिले में हाल के दिनों में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर दी गयी है. टिकारी डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चार बाइकें […]
गया : जिले में हाल के दिनों में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर दी गयी है. टिकारी डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चार बाइकें भी बरामद की गयी हैं.
सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कोंच थाना क्षेत्र के गौरपुर के रहनेवाले सुरेश दास के बेटे सुधीर कुमार व टिकारी थाना क्षेत्र के बलुहर टोला भीड़ पर गांव के रहनेवाले रामलगन दास के बेटे संजीत दास को बाइक चोर गिरोह के सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चार बाइकें भी बरामद की गयी हैं.
उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले गिरोह के सदस्य शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर रेकी करते थे. उसके बाद मौका मिलते ही मास्टर चाबी से बाइक खोल कर फरार हो जाते थे. दोनों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि बाइक चोरी कर परिचित के यहां पांच से 10 हजार रुपये में बेच देते थे. उन्होंने बताया कि शहर में इस गिरोह के कई अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.