क्लास रूम में बच्चों को बेरहमी से पीटा दीवार पर केहुनी रगड़ उधेड़ दी चमड़ी

गया : बच्चों को शिष्टाचार, अहिंसा व सामाजिकता का पाठ पढ़ानेवाले शिक्षक खुद ही बच्चों के प्रति हिंसक हो जायें, तो बच्चों को यह पाठ कौन पढ़ायेगा. शिक्षक द्वारा नशे में धुत होकर बच्चों के साथ अमानवीय सलूक करने का एक मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि गुरारू प्रखंड के तिलोरी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 6:50 AM
गया : बच्चों को शिष्टाचार, अहिंसा व सामाजिकता का पाठ पढ़ानेवाले शिक्षक खुद ही बच्चों के प्रति हिंसक हो जायें, तो बच्चों को यह पाठ कौन पढ़ायेगा. शिक्षक द्वारा नशे में धुत होकर बच्चों के साथ अमानवीय सलूक करने का एक मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि गुरारू प्रखंड के तिलोरी पंचायत के कोरमथू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई की.
जब इतने से भी शिक्षक का मन नहीं भरा तो स्कूल के दर्जन भर बच्चों की केहुनी को दीवार पर रगड़ दिया. इससे कई बच्चे लहूलुहान हो गये. शिक्षक की इस करतूत की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. घटना के संबंध में गुरारू प्रखंड के 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष मधेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि बच्चों के साथ पहले भी शिक्षक स्कूल में मारपीट करते रहे हैं.
घायल बच्चों के परिजन ने बताया कि स्कूल के शिक्षक शराब के नशे में रहते हैं. दो दिन पहले शिक्षकों ने बच्चों को बेरहमी से पीटा. उसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो बच्चों की केहुनी को दीवार पर रगड़ दिया. उन्होंने बताया कि बच्चे अब स्कूल के नाम से ही डरने लगे हैं. बच्चों के परिजनों का कहना है कि पढ़ने से ज्यादा जरूरी है बच्चों की जान बचाना. शिक्षक के दबंग होने के कारण कोई इनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहा है.
क्या कहना है अधिकारी का : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) एमएच मंसूरी ने बताया कि बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा अमानवीय व्यवहार किये जाने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुरारू को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में यदि शिक्षक दोषी पाये जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version