ट्रैकों की हो रही मरम्मत से ट्रेनें चलीं लेट, परेशानी

गया : गया-पटना रेलखंड स्थित तारेगना स्टेशन के पास ट्रैकों की मरम्मत होने के कारण रविवार को पटना से चल कर गया व गया से चल कर पटना पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हो गयीं. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तारेगना स्टेशन के पास ट्रैकों की मरम्मत का काम लगभग एक सप्ताह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:08 AM
गया : गया-पटना रेलखंड स्थित तारेगना स्टेशन के पास ट्रैकों की मरम्मत होने के कारण रविवार को पटना से चल कर गया व गया से चल कर पटना पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हो गयीं. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तारेगना स्टेशन के पास ट्रैकों की मरम्मत का काम लगभग एक सप्ताह से चल रहा है. इसी दौरान गया-पटना पैसेंजर, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस व पटना से खुलने वाली ट्रेनें देरी से खुलीं.
हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से केवल 15 मिनट से 30 मिनट देर से खुलीं. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का करना पड़ा. वहीं, रेल यात्रियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेनेंं लगभग 30 मिनट तक रोकी गयीं. ट्रेन के परिचालन में हो रही देरी के बारे में जब यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से कारण पूछा, तो उन्हें बताया गया कि तारेगना स्टेशन के पास ट्रैकों की मरम्मत का काम चल रहा था.
इसलिए ट्रेनों को रोका गया है. जल्द से जल्द ट्रेनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा. वहीं गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन, गया मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 मिनट लेट खुलीं. इस कारण रक्षाबंधन में अपने घर जा रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version