गया : ट्रेन में छेड़खानी करनेवाला शराबी गिरफ्तार
गया : रांची से गया आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को एक युवक शराब पीकर महिला रेल यात्रियों के साथ छेड़खानी व जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई रेलयात्रियों के साथ शराबी की बहस भी हुई. कुछ रेल यात्रियों ने शराबी को पीट भी दिया. इस बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गया […]
गया : रांची से गया आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को एक युवक शराब पीकर महिला रेल यात्रियों के साथ छेड़खानी व जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई रेलयात्रियों के साथ शराबी की बहस भी हुई.
कुछ रेल यात्रियों ने शराबी को पीट भी दिया. इस बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गया रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही रेल यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे जीआरपी के जवानों से शिकायत की. इस पर रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह मौके पर पहुंच कर शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया. रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रेलवे कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया.