बौद्ध धर्म का प्रशिक्षण ले रहे असम के 15 बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में भंते हिरासत में

गया : बिहार के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध स्थल बोधगया में असम के 15 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में आज शाम पुलिस ने एक भंते को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी भंते संघप्रिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 7:48 PM

गया : बिहार के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध स्थल बोधगया में असम के 15 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में आज शाम पुलिस ने एक भंते को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी भंते संघप्रिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजकुमार शाह उन बच्चों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे. पीड़ित बच्चे असम के करबिलियांग जिले के दो गांवों के हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बोधगया के मस्तीपुर गांव में प्रसन्ना जयोति बुद्धिस्ट स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर में पिछले एक साल से उन बच्चों को बौद्ध धर्म का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. सभी किशोर छह से 12 साल की उम्र के हैं. पुलिस उपधीक्षक शाह ने बताया कि पीड़ित बच्चों से महिला थाना अध्यक्ष पूछताछ कर रही हैं. इन बच्चों के परिजन की शिकायत पर यह मामला प्रकाश में आया. उन्होंने कहा कि कल न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया जायेगा. उसके बाद बच्चों की मेडिकल जांच को लेकर निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version