कालचक्र मैदान में 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी का हुआ उद्घाटन
तथागत बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में शुक्रवार की शाम 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
बोधगया. तथागत बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में शुक्रवार की शाम 11वीं राष्ट्रीय सीनियर बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसमें देश के विभिन्न राज्यों की महिला व पुरुष खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. बीच कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी के साथ ही बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह , किरण लामा, बोधगया के बीडीओ कुमुद रंजन सहित अन्य ने दीप जलाकर व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, आयोजन सचिव आनंद शंकर तिवारी व आयोजन संयोजक जितेंद्र कुमार ने सभी का बुके व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया. आयोजन संयोजक ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेगा. इस प्रतियोगिता के आधार पर भारतीय टीम का गठन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्ड मनप्रीत सिंह, मंजीत चिल्लर, ममता पुजारी, तेजवानी बाई , पूर्व भारतीय कबड्डी टीम की बनानी साह, हरियाणा राज कबड्डी संघ के सचिव कुलदीप दलाल, झारखंड के सचिव विपिन कुमार सिंह एवं विभिन्न राज्यों के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे. यह प्रतियोगिता कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं गया जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आमचौर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तकनीकी पदाधिकारी की पोस्टिंग की गई है. इसमें झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश , पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ ,हरियाणा, मध्य प्रदेश चंडीगढ़, कर्नाटक, मेजबान बिहार सहित महिला एवं पुरुष की 42 टीमें में भाग ले रही हैं. मंच का संचालन प्रदीप पांडेय द्वारा किया गया . स्वागत भाषण डॉ आनंद शंकर तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन संयोजक जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है