Gaya News: गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके गया व औरंगाबाद सीमा पर स्थित डुमरिया के पंचरूखिया जंगल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में प्रेशर आइइडी बम बराबर किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई गया व औरंगाबाद जिले के सुरक्षाबलों के जवानों और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर की है. इस अभियान में डुमरिया के 205 कोबरा के जवानों शामिल थे. इस संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरूप चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगुराही, पंचरूखिया व अकराहट के जंगलों से 12 प्रेशर आइइडी बम को बराबर कर डिफ्यूज कर दिया है.
पंचरूखिया से 12 प्रेशर आइइडी बम बरामद
इस संबंध में 205 कोबरा के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गया व औरंगाबाद सीमा पर स्थित डुमरिया के पंचरूखिया जंगल से सुरक्षाबलों ने 12 प्रेशर आइइडी अम को बरामद किया है. कहा कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने के ख्याल से नक्सली ने बम प्लांट किया था. सभी बरामद आइइडी बम को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : झंडू बाम लगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, बहन से राखी बंधवाने आया था घर, एक लाख रूपये का था इनाम
नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार की जा रही छापेमारी छापेमारी
उन्होंने बताया कि इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गया व औरंगाबाद सीमा पर स्थित औरंगाबाद जिले के पंचरूखिया जंगल से प्रेशर आइइडी बम को सुरक्षाबलों ने जिला पुलिस के सहयोग से बराबर कर डिफ्यूज किये जाने की सूचना है. हालांकि, डुमरिया व इमामगंज पुलिस क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च अभियान में कोबरा-205, सीआरपीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस की टीम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान