साइबर ठगों ने बीएलओ के खाते से उड़ाये 12 हजार रुपये
साइबर अपराधी इन दिनों नये-नये तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.
आमस.
साइबर अपराधी इन दिनों नये-नये तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला आमस प्रखंड के मध्य विद्यालय अकौना में कार्यरत शिक्षक व बीएलओ जाकिर अहमद के साथ आया है. ठगों ने 12 हजार रुपये पीएनबी के खाते से उड़ा लिये हैं.पीड़ित बीएलओ ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसने अपना नाम पवन कुमार बताया और कहा कि मैं निर्वाचन कार्यालय गया से बोल रहा हूं. आप अपने क्षेत्र के महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या बताएं. फिर पांच महिला व पांच पुरुष का नाम मांगा गया. इसी बीच “एनी डेस्क ” एप लोड कर एटीएम कार्ड का फोटो मांगा. एटीएम कार्ड का फोटो भेजने के बाद जैसे ही बैलेंस चेक करने के लिए पिन नंबर डाला वैसे ही दो बार में बारह हजार रुपये उड़ा लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है