22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजाबांध डैम में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, मातम

A student died on Sunday after drowning in Rajabandh Dam near CRPF Camp Sevra on Magra-Barha main road in Magra police station area.

डुमरिया (गया). मैगरा थाना क्षेत्र के मैगरा-बरहा मुख्य मार्ग पर सीआरपीएफ कैंप सेवरा के समीप राजाबांध डैम में डूबने से एक छात्र की मौत रविवार को हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. मृतक की पहचान नारायणपुर पंचायत के हरनी टोला खजुरा निवासी मदन भारती के 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गयी है. वह अपने नाना सेवरा टोला गरोहनटांड़ निवासी बंधों भुइंया के घर आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह गांव के ही अपने तीन-चार मित्रों के साथ राजाबांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए गयी, पर परिजनों ने पोस्टमार्टम में भेजने से मना कर दिया. मृतक के मामा बलवंत कुमार भारती ने बताया कि जिन मित्रों के साथ डैम में नहाने गया था, वे सभी वापस घर लौट आये. जब रोशन नही लौटा, तो लोगों को चिंता हुई व खोज-खबर लेनी शुरू कर दी. अंत में डैम के समीप बच्चे के कपड़े व चप्पल देखे गये, तो डूबने की आशंका हुई. गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद रौशन का शव निकाला गया. परिजन रोने-बिलखने लगे. डैम में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है, पर जहां पर घटना हुई है, उक्त स्थान पर निर्माण कंपनी द्वारा डेंजर जोन का कोई बोर्ड नहीं लगा होने के कारण डूबने की घटना हो रही है. इस संदर्भ में मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें