चार जनवरी 2019 को होगा फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन
गया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार काे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. हाल […]
गया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार काे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई.
हाल में चले अभियान में जिले में बढ़े 209 नये मतदान केंद्र उन्होंने कहा कि जिले में 1472678 पुरुष व 1366906 महिला व 104 अन्य मतदाता हैं. जिले में कुल 2839688 मतदाता हैं. जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 928 है. इस अभियान के तहत युवा व महिला मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष ध्यान दिया जायेगा. कार्यक्रम के तहत गया जिला में 209 नये मतदान केंद्र सृजित किये गये हैं, जिन्हें शामिल करने के बाद जिले में अब 3108 मतदान केंद्र हो गये हैं.
31 अक्तूबर तक फिर से लिए जा सकेंगे दावा-आपत्ति आयोग के निर्देश के अनुसार एक सितंबर को समेकित फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त की जायेगी. इस अवधि में एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले व नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रपत्र छह में आवेदन लिया जायेगा.
दावा-आपत्ति के क्रम में अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए, किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण के लिए व किसी विधानसभा के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण के लिए क्रमश: प्रपत्र-सात, प्रपत्र-आठ व प्रपत्र-आठ ‘क’ में बीएलओ के अलावा निर्वाचक पदाधिकारी के कार्यालय मे आवेदन देना होगा. इसके अलावा नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन भी दावा-आपत्ति दाखिल की जा सकती है. चार जनवरी 2019 को फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जायेगा.
बीएलए को होगी दाखिल आवेदनाें की जांच की जिम्मेदारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. बीएलए द्वारा दाखिल किये गये आवेदनों की जांच की जवाबदेही स्वयं बीएलए की होगी. निःशक्तजनों की पूरी भागीदारी मतदान प्रक्रिया में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक नि:शक्त मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष ईवीएम को भी ब्रेल लिपि युक्त बनाया जा रहा है. निर्वाचक सूची में भी दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग कॉलम रहेगा. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जदयू के रफी अहमद,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुरेंद्र कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के संजीव कुमार आदि मौजूद थे.