शेरघाटी व आमस में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

शेरघाटी (गया) : शेरघाटी व आमस में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र की गुरिआवां पंचायत के शाहगंज निवासी विशाल यादव व गुरुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 6:17 AM
शेरघाटी (गया) : शेरघाटी व आमस में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र की गुरिआवां पंचायत के शाहगंज निवासी विशाल यादव व गुरुआ के नेमा बिगहा के यमुना मांझी बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, विशाल यादव बाइक से अपने रिश्तेदार राजकुमार यादव के साथ किसी मामले की सुनवाई में शामिल होने लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी जा रहे थे. इसी दौरान एक कार चालक द्वारा चकमा दिये जाने की वजह से वह बाइक से नीचे गिर गये. इसी बीच पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में विशाल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक से गिरने से राजकुमार यादव भी घायल हो गया.
इधर, आमस के मौलानाचक में दो ऑटो के बीच आमने-सामने हुई टक्कर के बाद ऑटो के पलट जाने से गुरुआ के नेमा बिगहा निवासी यमुना मांझी घायल हो गये. अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस हादसे में यमुना मांझी की मां सतीया देवी व गुरुआ की रहनेवाली मालती देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है ऑटो पर सवार सभी लोग शेरघाटी से गुरुआ जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version