पुल नहीं बनने से 30 गांवों में होगी दिक्कत
Advertisement
इस्तीफा दिये कार्यकर्ताओं की दूर की गयी नाराजगी
पुल नहीं बनने से 30 गांवों में होगी दिक्कत गुलसकरी नदी पर बने पुल की हालत खराब बाराचट्टी : भगवती और सरवां बाजार के बीच से गुजरी गुलसकरी नदी पर 12 साल पहले पुल का निर्माण कराया गया था, जो कुछ दिनों बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन, क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत अब तक नहीं […]
गुलसकरी नदी पर बने पुल की हालत खराब
बाराचट्टी : भगवती और सरवां बाजार के बीच से गुजरी गुलसकरी नदी पर 12 साल पहले पुल का निर्माण कराया गया था, जो कुछ दिनों बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन, क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत अब तक नहीं कराये जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. पुल निगम की ओर से 2005 में इलाके के महत्वपूर्ण बाजार सरवां से इलाके के अन्य गांवों को जोड़ने के लिए गुलसकरी नदी पर लाखों की लागत से पुल बनवाया गया था.
निर्माण के दौरान ही भगवती गांव की ओर बनाये गये पुल का हिस्सा ध्वस्त हो गया था, जिसकी अाज तक मरम्मत नहीं हुई है. ग्रामीणों ने पुल की मरम्मत को लेकर कई बार पुल निगम के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करायी और पंचायत समिति, जिला पर्षद की बैठक में भी मामला उठाया गया ,मगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस कारण लोगों को पुल का लाभ नहीं मिल रहा है व आमलोग नदी पार कर आवाजाही कर रहे हैं.
पुल बनने से बिंदा, बजरकर पंचायत के 30 से ज्यादा गांवों के लोगों को इलाके के बड़े व महत्वपूर्ण बाजार सरवां बाजार तक पहुंचने में कठिनाई नहीं होगी, मगर पुल के टूट जाने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में कई किलोमीटर की दूरी तय कर सरवां बाजार जाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement