दिन में तीन बार हो ट्रेनों में चेकिंग अभियान : रेल डीएसपी
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित डीएसपी चैंबर में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने रेल इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में तारेगना, डेहरी, सासाराम, भभुआ, जहानाबाद सहित अन्य स्टेशनों के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि स्टेशनों से गुजरनेवाली ट्रेनों में लगातार छापेमारी करें. थानाध्यक्षों […]
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित डीएसपी चैंबर में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने रेल इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में तारेगना, डेहरी, सासाराम, भभुआ, जहानाबाद सहित अन्य स्टेशनों के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि स्टेशनों से गुजरनेवाली ट्रेनों में लगातार छापेमारी करें. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दिन में तीन बार ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाएं. अभियान के दौरान रेल यात्रियों से सुरक्षा के प्रति फीडबैक लें. रेल डीएसपी ने कहा कि गया अंचल में 65 केस दर्ज हुई है. जल्द से जल्द केस को निबटारा करें. वहीं पुराने केसों का भी निबटारा करें. डीएसपी ने कहा कि पितृपक्ष मेला शुरू होने जा रहा है. आप लोग अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर लें. डीएसपी ने कहा कि पॉकेटमारी, छिनतई, चोरी के घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाये.