कान्हा ने कंस के अत्याचारों से दिलायी थी मुक्ति

बोधगया : धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 29वीं वाहिनी एसएसबी परिसर स्थित मंदिर में कृष्ण कन्हैया के साथ राधेरानी की भी पूजा-अर्चना कर आयोजन धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने भगवान कृष्ण के बारे में बताया कि पुराणों में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 5:11 AM

बोधगया : धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 29वीं वाहिनी एसएसबी परिसर स्थित मंदिर में कृष्ण कन्हैया के साथ राधेरानी की भी पूजा-अर्चना कर आयोजन धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने भगवान कृष्ण के बारे में बताया कि पुराणों में कहा गया है कि कंस ने अपने अत्याचारों से मथुरा के लोगों को तंग कर रखा था. भगवान श्रीकृष्ण ने लोगों को अत्याचारों से बचाने के लिए ही जन्म लिया था.

भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. जन्माष्टमी के व्रत और पूजन का भी खास महत्व है. यदि आप श्री कृष्ण जैसे पुत्र की प्राप्ति के लिए इस दिन उपवास करें तो आपको लाभ मिलेगा. इस मौके पर क्षेत्र कमांडेंट मनोज कुमार , कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट,विक्रम सिंह, उपेंद्र कुमार, राम कुमार प्रसाद, संदीप जेटली सहित अन्य अधिकारी के साथ- साथ जवानों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजा -अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

Next Article

Exit mobile version