स्कूटी से जा रही महिला व्यवसायी को गोलियों से भूना

गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज स्थित सिन्हा भवन मोड़ के समीप मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्कूटी सवार 35 वर्षीया युवती राधा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. गोली लगने के राधा स्कूटी से नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 1:09 PM

गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज स्थित सिन्हा भवन मोड़ के समीप मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्कूटी सवार 35 वर्षीया युवती राधा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. गोली लगने के राधा स्कूटी से नीचे सड़क पर गिर गयी. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. राधा को घायल अवस्था में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी राजकुमार शाह सहित अन्य थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गनी मार्केट के पीछे राधा शॉप नाम की दुकान है, जिसे राधा चलाती थी. रोज की तरह मंगलवार को भी दुकान बंद कर वो अपने घर पंचायती अखाड़ा आ रही थी. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने पीछे से आकर नजदीक से गोली मार निकल गये. जिसमें राधा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल के आसपास मोहल्ला में छानबीन करने के लिए कई थाना की पुलिस को लगाया गया.

इधर, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों का पता चल सके. सिटी डीएसपी ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.मृतका कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा शिवमंदिर के समीप किराये के मकान में अपनी भाभी और बहन के साथ रहती थी. घटना के बाद से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. घटना के पीछे का कारण दुकान या जमीन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version