नये ट्रैफिक प्लान से बढ़ी परेशानी से अवगत हुए अफसर
Advertisement
बोधगया में ट्रैफिक रूट में सुधार के लिए सुझाव
नये ट्रैफिक प्लान से बढ़ी परेशानी से अवगत हुए अफसर बोधगया : बोधगया में पिछले कई महीनों से लागू नये ट्रैफिक प्लान से लोगों को हो रही परेशानी व उसे दूर करने के उपाय को लेकर बुधवार को थाना परिसर में स्थानीय स्टेक होल्डरों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. इसमें लोगों ने बताया कि […]
बोधगया : बोधगया में पिछले कई महीनों से लागू नये ट्रैफिक प्लान से लोगों को हो रही परेशानी व उसे दूर करने के उपाय को लेकर बुधवार को थाना परिसर में स्थानीय स्टेक होल्डरों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. इसमें लोगों ने बताया कि पहले रात के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नोड वन से कालचक्र मैदान क्षेत्र होते हुए चार पहिया वाहनों की आवाजाही की छूट देने की बात कही गयी थी. लेकिन, यह नहीं हो सका. लोगों ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ ही उनके घर आनेवाले रिश्तेदारों व बोधगया भ्रमण पर आनेवाले सैलानियों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न ट्रॉली गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की व कहा कि इस तरह से मंदिर के आसपास वाले होटल, गेस्ट हाउस व दुकानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
लोगों ने इस बीच एक सुझाव दिया कि नोड वन से मुख्य सड़क होते हुए गाड़ियों को बिरला धर्मशाला के रास्ते कालचक्र मैदान के पश्चिमी हिस्से वाली सड़क से बोधगया स्वास्थ्य केंद्र के पास मिलने वाली सड़क से आवाजाही बहाल करने की व्यवस्था की जाये. इससे महाबोधि मंदिर, तिब्बत मंदिर, श्रीलंका बौद्ध मठ व कालचक्र मैदान के मुख्य द्वार क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही भी नहीं हो पायेगी और किसी को परेशानी भी नहीं होगी. लोगों की बात सुनने के बाद बैठक में शामिल सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा, बोधगया डीएसपी रमण चौधरी व बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने लोगों को आश्वस्त किया कि सुझाव तो ठीक है पर, इस प्रस्ताव को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. इसके बाद ही कुछ निर्णय लिये जा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित बोधगया दौरे के मद्देनजर पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों की बैठक बुलायी थी व कहा कि सीएम के आगमन के वक्त किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. इसके बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया व सुझाव दिये. बोधगया डीएसपी ने बताया कि लोगों के प्रस्ताव से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement