पटवाटोली में आयकर की टीम ने की छापेमारी

नवरत्न प्रसाद पटवा के घर पर छापे दो घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल मानपुर : करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा के मामले में आयकर की पटना टीम ने मानपुर शहर के पटवाटोली में गुरुवार की सुबह नवरत्न प्रसाद पटवा के घर में छापेमारी की. टीम ने लगभग दो घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 4:15 AM

नवरत्न प्रसाद पटवा के घर पर छापे

दो घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल
मानपुर : करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा के मामले में आयकर की पटना टीम ने मानपुर शहर के पटवाटोली में गुरुवार की सुबह नवरत्न प्रसाद पटवा के घर में छापेमारी की. टीम ने लगभग दो घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद वापस पटना को लौट गयी. सूत्रों के अनुसार नवरत्न प्रसाद पटवा का तार मोती पटवा से जुड़ गया है. मोती पटवा के रिश्तेदार नवरत्न पटवा हैं. नोटबंदी के बाद बैंक खाते में किया ट्रांजेक्सन की जांच के दौरान मोती पटवा चर्चा में आये थे. इस मामले में बैंक के अधिकारी भी चपेट में आ चुके हैं. मोती पटवा के पास पहले भी कई बार आर्थिक अपराध की टीम छापे मार चुकी थी. इन्होंने करोड़ों रुपये की हेराफेरी अपने खाते से की थी. अब तक वह फरार चल रहे हैं. सुरक्षा में बुनियादगंज पुलिस भी तैनात रही.

Next Article

Exit mobile version